आजकल Free Google Blogger वेबसाइट से ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत ही आसान हो गया है। लेकिन फ्री गूगल ब्लॉग कैसे बनाये (Free Google Blog Kaise Banaye) यह जानकारी नहीं होने के कारण बहुत से ब्लॉगर ऑनलाइन पैसे नहीं कमा पाते। आज हम आपको गूगल के एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिना किसी होस्टिंग (Web Hosting) के अपना ब्लॉग फ्री में बना सकते हैं।
इस समय ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए के लिए ब्लॉगर वेबसाइट बनाना एक अच्छा विचार है। Blogger, Weebly और WordPress एक फ्री प्लेटफॉर्म है, जो आपको अपनी फ्री वेबसाइट बनाने और चलाने की अनुमति देता है। अगर गूगल ब्लॉगर की बात करें तो यह एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है जिसकी मदद से हम अपना फ्री ब्लॉगर साईट लांच कर अच्छी इनकम बना सकते हैं।
ब्लॉगर को Pyra Labs द्वारा विकसित किया गया था जिसे 2003 में Google Corp. ने खरीदा। ब्लॉग को ब्लॉगर के पंजीकृत कस्टम डोमेन में भी होस्ट किया जा सकता है। ब्लॉग को Google द्वारा blogspot.com के उप-डोमेन पर होस्ट किया जाता है।
Free Google Blog Kaise Banaye : ब्लॉग कैसे बनाये
ब्लॉग कैसे बनाये (Free Google Blog Kaise Banaye) आज यह टॉपिक इन्टरनेट पर बहुत अधिक सर्च किया जाता है। आपको अपना फ्री ब्लॉगर शुरू करने के लिए आपके पास Google का एक खाता होना चाहिए। यदि आपके पास Google खाता नहीं है तो यहां साइन-अप करके अपना खाता बनाये। अगर आपके पास पहले से ही गूगल का खाता है तो आप इस चरण को स्किप कर ब्लॉग कैसे बनाये Free Google Blog Kaise Banaye के अगले चरण पर जा सकते हैं।
Blogger Kaise Banate Hain : ब्लॉग कैसे बनाये
चरण 1 – ब्लॉग कैसे बनाते हैं (Blogger Kaise Banate Hain) इसके लिए सबसे पहले अपने वेब ब्राउज़र पर जाकर www.blogger.com टाइप करे, अब ब्राउज़र में आपके सामने ब्लॉगर की वेबसाइट खुलेगी जिसमे अपना ब्लॉग बनाएं लिंक पर क्लिक करें और अपने ब्लॉग से सम्बंधित सभी जानकारी भरें।
चरण 2 – अब अपने ब्लॉग का नाम और ब्लॉग का पता चुनें। मेरा सुझाव है कि आप अपने व्यक्तिगत नाम का उपयोग ब्लॉगर डोमेन नाम के रूप में न करें। क्योंकि यह आपके ब्लॉग की नींव है, इसे आपकी साइट की केटेगरी से संबंधित होना चाहिए।
इसे भी पढ़े – Search Engine Kya Hai – सर्च इंजन क्या है, टॉप 5 सर्च इंजन
जैसे अगर आपकी साईट एजुकेशन की केटेगरी में है तो आप पाने ब्लॉग के नाम के लिए एजुकेशन से सम्बंधित कोई की-वर्ड (Keyword) रखें। अगर आपने अपना ब्लॉग का नाम किसी और केटेगरी से ले लिया है तो चिंता न करें आप कभी भी अपना ब्लॉगर पता बदल सकते हैं।
चरण 3 – अपने नए ब्लॉग पर आवश्यक पृष्ठ बनाए। आवश्यक पृष्ठ बनाना महत्वपूर्ण है क्योंकि जो भी पाठक आपके ब्लॉग के बारे में जानना चाहते हैं और यदि उनके पास कोई सुझाव या प्रश्न है तो वे उस सम्बंधित पेज पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप Google AdSense के लिए आवेदन करते हैं तो नीचे के कुछ पृष्ठों की आवश्यकता होती है, इसके बिना Google आपकी साइट पर AdSense की स्वीकृति प्रदान नहीं करेगा।
आवश्यक पेज बनाने के लिए बाईं ओर जाएं और पेज विकल्प पर क्लिक करें।
- About Us – हमारे बारे में
- Contact Us – संपर्क करें
- Privacy Policy – गोपनीयता नीति
- Terms & Conditions – नियम एवं शर्तें
चरण 4 – ब्लॉगस्पॉट साइट Free Google Blog बनाने के बाद आप आपको अपना फ्री ब्लॉग यूआरएल एड्रेस (yoursite.blogspot.com) मिलता हैं। अगर आपको अपने ब्लॉग एड्रेस से blogspot.com की जगह कोई .in या .com लगाना है तो इसके लिए आपके पास एक डोमेन नाम होना चाहिए। आप अपना डोमेन नाम किसी भी डोमेन रजिस्ट्रार से खरीद सकते हैं।
ब्लॉगर का फ्री उप डोमेन का उपयोग कर सकते हैं लेकिन यदि आप एक पेशेवर साइट बना रहे हैं तो मेरा सुझाव है कि आप अपने ब्लॉगर साइट के साथ एक कस्टम डोमेन जोड़ें।
कस्टम डोमेन जोड़ने के लिए निचे दिए गए ब्लॉगर सेटिंग पर जाए:
कस्टम डोमेन जोड़ने के लिए यहां जाएं Blogger > Setting > Publishing > Custom Domain
आपको अपने कस्टम डोमेन में निचे दिए गए “A” डीएनएस रिकॉर्ड्स को भी जोड़ना होगा अन्यथा आपका ब्लॉग कस्टम डोमेन से नहीं दिखेगा। यदि आप कस्टम डोमेन नाम का उपयोग नहीं कर रहे तो DNS A रिकॉर्ड को जोड़ने की आवश्यकता नहीं है।
- 216.239.32.21
- 216.239.34.21
- 216.239.36.21
- 216.239.38.21
चरण 5 – आपकी फ्री ब्लॉगर साइट कस्टम डोमेन नाम के साथ तैयार हो चुकी है और अब आप अपने लेख प्रकाशित करना शुरू कर सकते हैं। नए लेख लिखने के लिए बाईं ओर +New Post पर क्लिक करें।
वैसे तो ब्लॉग लिखने का एक तरीका होता है और लिखते समय हमे कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है नहीं तो पोस्ट सर्च इंजन पर रैंक नहीं कर पायेगा जिससे आपके साईट के अर्निंग पर असर पड़ता है।
Blogger Template Kaise Change Kare : थीम बदलना
एक अच्छा ब्लॉगर होने के लिए आपको एक अच्छा प्रोग्रामर होना जरुरी नहीं है। जो कोडिंग (Programming Language) के बारे में नहीं जानते हैं वे फ्री ब्लॉगर टेम्प्लेट का उपयोग कर अपने ब्लॉग को अलग रूप दे सकते हैं। यह थीम गूगल से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं या विभिन्न इंटरनेट संसाधनों से प्रीमियम टेम्प्लेट खरीद सकते हैं। मेरी पसंदीदा फ्री ब्लॉगर टेम्पलेट प्रदाता साइट में से एक है Templatify जो फ्री और प्रीमियम दोनों टेम्पलेट प्रदान करता है।
आप अपनी साइट के अनुसार अपनी टेम्प्लेट चुन सकते हैं जैसे कि टेक्नोलॉजी साइट, मार्केट साइट, फैशन साइट आदि। डिफ़ॉल्ट ब्लॉगर टेम्प्लेट इतना आकर्षक नहीं होता है। आप अपने ब्लॉग को अच्छी तरह से डिज़ाइन और आकर्षक बनाने के लिए एक कस्टम टेम्पलेट लगा सकते हैं।
कस्टम टेम्प्लेट अपलोड करने के लिए Blogger > Theme > Backup & Restore पर जाये और कस्टम थीम अपलोड करें।
Widget Kaise Add Kare : विजेट जोड़ना
ब्लॉगर उपयोगकर्ताओं को टेम्पलेट कोड, लिंक, सोशल मीडिया, ब्लॉगर साइडबार विजेट आदि को पूरी तरह से अनुकूलित करने की अनुमति देता है।
ब्लॉगर पर विजेट जोड़ने के लिए बाईं ओर Layout विकल्प पर क्लिक करें।
ब्लॉगर विभिन्न स्थानों जैसे बाएँ साइडबार, दाएँ साइडबार, पाद लेख, शीर्ष नेविगेशन में असीमित संख्या में पूर्व डिज़ाइन किए गए गैजेट जोड़ने की अनुमति देता है।
Blogger se Paise Kaise Kamaye : ब्लॉगर से पैसे कमाये
उपरोक्त चरणों से हमने सफलतापूर्वक एक फ्री ब्लॉगर (Free GoogleBlog Kaise Banaye) वेबसाइट कैसे बनाते है यह सिखा। लेकिन क्या आपको पता है की Blogger se Paise Kaise Kamaye प्रतिदिन, भारत के लाखों ब्लॉगर हर महीने लगभग 1 से 10 लाख तक कमाते हैं। अगर आपके पास लिखने की प्रतिभा है तो आप ब्लॉगर से आसानी से लाखों कमा सकते हो।
अपने लेख प्रकाशित करना शुरू करें और अपने ब्लॉग से पैसे कमाये। ब्लॉगर पर पैसे गूगल AdSense की मदद से मिलता है। Google AdSense के माध्यम से गूगल आपके वेबसाइट पर विज्ञापन चलाएगा जिससे आपको और गूगल दोनों को फायदा होता है।
कई बार नए ब्लॉगर अपना ब्लॉग शुरु करते ही गूगल AdSense के लिए अप्लाई कर देते हैं। ऐसा करने पर गूगल आपके ब्लॉग को स्वीकार नहीं करेगा। AdSense के लिए कुछ नियम है जो पूरा होने पर ही गूगल आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाना शुरु करेगा। आज भारत के कई ब्लॉगर, गूगल ब्लॉगर का उपयोग करके 10-70 लाख महिना तक कमा रहे हैं।
Go to Blogger > Earnings > Connect AdSense
Free Blog Topics : ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये?
आप फ्री ब्लॉग बनाना चाहो या पैड (Paid) ब्लॉग इसके लिए आपको एक ब्लॉग टॉपिक (Free Blog Topics) चुनने की जरूरत होती है। ब्लॉग टॉपिक मतलब ब्लॉग का विषय कि आप किस विषय पर ब्लॉग बनाना चाहते है यह टॉपिक आपको ब्लॉग बनाने से पहले निश्चित करना होता है।
क्योकि जब आपको अपने ब्लॉग का टॉपिक (Free Blog Topics) पता होता है, तो उस टॉपिक से सम्बंधित अपना ब्लॉग बनाते है। जिसमें ब्लॉग का नाम, Blog URL, सब टॉपिक होता है जो आपको गूगल रैंकिंग में बहुत मदद करता है और ब्लॉग पढ़ने वाले को भी आपका ब्लॉग एक प्रोफेशनल ब्लॉग लगता है।
दोस्तो ब्लोगिंग में कीवर्ड (Keyword) का खेल होता है। कीवर्ड मतलब जो कुछ भी आप गूगल में सर्च करते है गूगल आपको उसका परिणाम देता है यह एक कीवर्ड कहलाता है। इसलिए आपको ब्लॉगिंग टॉपिक को कुछ आसान कीवर्ड का चुनना है।
ब्लॉग बनाते समय निचे दिए गए ब्लॉग केटेगरी का चयन करके किसी एक टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाये। हालाँकि ब्लॉग की केटेगरी हम एक से अधिक भी ले सकते हैं, लेकिन यह ब्लॉग ज्यादा पावरफुल नहीं होता है। क्योंकि अगर किसी उपयोगकर्ता को केवल पढ़ाई से सम्बंधित जानकारी पसंद है तो वह अन्य केटेगरी से सम्बंधित जानकारी को पढ़ना पसंद नहीं करेगा। निचे ब्लॉग की केटेगरी दी गई है जो ब्लॉग बनाते समय उपयोगी होगा।
Apps Review | Pets & Animals |
Arts & Entertainment | News Blog |
Autos & Vehicles | Travel Blog |
Business & Industrial | Beauty & Fitness |
Games | Real Estate |
Health | Sports |
Hobbies & Leisure | Online Communities |
Home & Garden | Reference |
Internet & Telecom | Food & Drink |
People & Society | Law & Government |
Shopping | Finance |
Technology & Science | Vlogging & Blogging |
Web Story | Jobs & Education |
Free Blog Templates Download : ब्लॉगर थीम डाउनलोड
एक सर्वे में पाया गया है की अगर ब्लॉग में एक प्रोफेशनल टेम्प्लेट लगा दिया जाये तो वह ज्यादा यूजर को आकर्षित करता है और यूजर अधिक समय तक ब्लॉग पर समय बिताते हैं, जिससे ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ जाती है।
डाउनलोड बेस्ट फ्री ब्लॉगर टेम्प्लेट Free
Blogger Features and Limits : ब्लॉगर की सीमाए
अधिक पूछे जाने वाले सवाल
अपना खुद का ब्लॉग कैसे बनाएं?
अपना खुद का ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक अच्छा प्रोग्रामर होने की जरुरत नहीं है। हमने फ्री ब्लॉगर बनाने के लिए ऊपर आसान तरीका बताया है जिससे कोई भी अपना ब्लॉग शुरु कर सकता है।
ब्लॉगर लिखना शुरू कैसे करें?
अगर आप अच्छा लिखते हैं तो आप सबसे पहले अपना फ्री ब्लॉग बनाये और फिर अपने विषय से सम्बंधित पोस्ट लिखना शुरु कर सकते हैं। ब्लॉगर पर प्रतिदिन पोस्ट की कोई लिमिट नहीं है।
मोबाइल पर ब्लॉगिंग कैसे करें?
अब आप अपना ब्लॉगर साईट अपने मोबाइल से ही आसानी से लिख और मैनेज कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल पर ब्लॉगर (Blogger) का एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होगा और फिर आप इसे बहुत आसानी से मोबाइल से ही मैनेज कर सकते हैं।
ब्लॉगिंग के लिए क्या खरीदें?
ब्लॉगिंग के कई प्लेटफार्म उपलब्ध है, गूगल का ब्लॉगर (Blogger) एक फ्री प्लेटफार्म जो आपको अपनी फ्री ब्लॉग बनाने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करता है। अगर आप गूगल के द्वारा दिए गए blogspot.com सब-डोमेन का उपयोग नहीं करना चाहते तो अपना खुद का डोमेन नाम खरीद कर ब्लॉगर से जोड़ सकते हैं।
Conclusion – निष्कर्ष
हमें आशा है कि आप ब्लॉग कैसे बनाये (Free Google Blog Kaise Banaye | Blogger se Paise Kaise Kamaye) के उपरोक्त चरणों का पालन करके अपनी फ्री ब्लॉगर वेबसाइट बनाने में सक्षम होंगे। हम आपको आपकी नई ब्लॉगर साइट के लिए शुभकामनाएं देते हैं। अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर कीजिये और हमारे सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब और टेलीग्राम पर हमें लाइक और सब्सक्राइब करें।
- आखिरी अपडेट: 6 मिनट पहले
हमें आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। कृपया इस लेख के बारे में अपने विचार और सुझाव हमें बताएं। अधिक जानकारी पढ़ते रहने और नवीनतम अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फॉलो और सब्सक्राइब करें।