E Shram Card Apply Online: ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

E Shram Card Apply Online: ई-श्रम पोर्टल भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में गैर-मान्यता प्राप्त क्षेत्र के मजदूरों और श्रमिकों के बारे में सभी जानकारी एकत्र करने के लिए शुरू किया गया है। यह योजना भारत भर के श्रमिको के लिए एक बहुत ही लाभकारी है। यदि आपने अभी तक अपना ई-श्रम कार्ड नहीं बनाया है, तो निचे हमने ऑनलाइन माध्यम से कैसे अपना UAN कार्ड बनाए इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी हैं।

ई श्रमिक कार्ड क्या है?

ई-श्रम कार्ड का नाम UAN कार्ड है। यह ई-श्रम कार्ड Ministry of Labor and Employment के अंतर्गत आता है। यह कार्ड रहने से मजदुर व श्रमिकों को रोजगार में सहायता मिलती है।

इस योजना के तहत सभी मजदूरों का डाटा केंद्र सरकार के पास भेजा जायेगा। और सभी श्रमिक वर्ग के लोगों को ई-श्रमिक कार्ड प्रदान किया जायेगा। जो लोग मजदूर की श्रेणी में आते हैं उनको केंद्र सरकार की तरफ से कई तरह की सुविधाएँ प्रदान की जाएगी।

ई श्रमिक कार्ड के फायदे | e Shram Card Benefits

ई-श्रम कार्ड के बहुत सारे कई फायदे हैं। अभी हाल ही में आप सभी ने देखा कोरोनावायरस महामारी (COVID-19) के कारण देश में बेरोजगारी बहुत अधिक बढ़ गयी है, और लोग भुखमरी का शिकार होने लगे थे। ऐसे समय में केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए कोरोना आर्थिक सहायता योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार और प्रवासी मजदूरों से पंजीकरण करने को कहा गया था। इस योजना में कई मजदूरों ने पंजीकरण किया और उन्हें COVID-19 सहायता की रकम भी प्राप्त हुई। लेकिन कई ऐसे भी मजदूर है जिनके पास यह जानकारी नहीं पहुंच पाई और वे योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए।

इसे भी पढ़े – E Shram Portal क्या है?

केंद्र सरकार इस परिस्थिति को ध्यान में रखकर यह योजना शुरु की है। जिससे वे भविष्य में कभी कोई योजना श्रमिको के लिए आये तो इनका लाभ सीधे सभी श्रमिको उनके बैंक खाते में मिल जाये। ई श्रमिक कार्ड बनाने से सभी श्रमिको का डाटा केंद्र सरकार के पास रहेगा जिससे कई अन्य योजनाये लाने में सहायता मिलेगी। निचे ई श्रमिक कार्ड के फायदे क्या क्या हैं और कौन कौन इस योजना का लाभ ले सकता है इसके बारे में दिया गया है।

  • श्रमिकों को भीम सुरक्षा योजना का लाभ मिलेगा।
  • पंजीकरण होने के बाद 1 वर्ष के लिए प्रीमियम का भुगतान माफ कर दिया जाएगा।
  • ई-श्रम कार्ड के माध्यम से श्रमिकों, जेड रेहड़ी पटरी वालों एवं घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा और ई-श्रमिक पोर्टल पर श्रमिको का नाम, शैक्षिणिक योग्यता, पता, कौशल एवं परिवार से संबंधित जानकारी दर्ज की जाएगी।
  • ई-श्रम कार्ड के माध्यम से मजदूरों को रोजगार के नये-नये अवसर प्राप्त होंगे।
  • प्रवासी मजदूरों के कार्य बल को पता कर उन्हें अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

इसे भी पढ़े – ई-श्रमिक कार्ड के लिए आवेदक की क्या योग्यता होनी चाहिए?

असंगठित क्षेत्र का कामगार कौन है?

असंगठित क्षेत्र – असंगठित क्षेत्र यानी ऐसा क्षेत्र जिसका कोई संगठन नहीं होता है और इन असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति को दिन के हिसाब से पैसे मिलते है। मतलब अगर व्यक्ति महीने में 5 दिन काम करता है तो केवल 5 दिन का ही पगार उन्हें मिलेगा। और इन क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति का भविष्य निधि (PF) या ESIC नहीं कटता है। इन श्रमिकों के पास हमेशा प्रतिदिन कार्य नहीं होता है।

संगठित क्षेत्र – संगठित क्षेत्र निजी या सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमिकों से मिलकर बनता है। जो नियमित वेतन पर कार्य करते हैं और इन्हें अन्य लाभ जैसे भविष्य निधि (PF) और ग्रेच्युटी के रूप में अवकाश और सामाजिक सुरक्षा आदि मिलता है। अगर आप कोई संगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं, तो आप ई-श्रम योजना के लिए पंजीकृत नहीं कर सकते हैं।

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं:

  • छोटे और सीमांत कृषक
  • ईंट भट्ठा में कार्य करने वाले मजदूर
  • चमड़े का कार्य करने वाले
  • मछली पकड़ने वाले मछुआरे
  • भवन और निर्माण करने वाले श्रमिक
  • पशुपालन में लगे लोग
  • बीड़ी बनाने वाले
  • लेवलिंग और पैकिंग कार्य करने वाले
  • लकड़ी का कार्य करने वाले बढ़ई
  • बुनकरों
  • ऑटो चलने वाले चालक
  • ASHA कार्यकर्ता
  • बाल काटने वाला नाई
  • फल और सब्जियों के विक्रेता
  • अख़बार बेचने वाले
  • नमक कार्यकर्ता
  • आरा मिल में काम करने वाले
  • पत्थर के खदानों में कार्य करने वाले

इसे भी पढ़े – ई-श्रम कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज

E Shram Card Apply Online | e Shram Card Registration

ऑनलाइन माध्यम से अपना ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर ई-श्रम (E Shram Card Apply Online) पर क्लिक करना होगा।

ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Free
योजना की शुरुआत माननीय पी.एम नरेंद्र मोदी द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए किया गया है।
e shram card apply online

अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालकर OTP से वेरीफाई करना होगा।

ध्यान रहे Employees Provident Fund और Employees State Insurance पर No आप्शन का चयन करें।

e shram card apply online

तीसरे चरण में आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर आधार से लिंक मोबाइल पर आये OTP से वेरीफाई करना होगा।

e shram card apply online

जैसे ही आप अपना आधार कार्ड को वेरीफाई करेंगे अगले चरण मने स्वतः ही आपका Personal Details दिखाई देगा।

e shram card apply online

इस चरण में आपको अपना पर्सनल डिटेल्स और पता भरना होगा। जैसे – ई-मेल, पता, जाति वर्ग, आपातकालीन मोबाइल नंबर इत्यादि।

e shram card apply online
e shram card apply online

इस प्रकार आप e Shram Card Registration के सभी चरण को भरते जाये और सम्पूर्ण फॉर्म को सफलतापूर्वक भरकर सबमिट करने पर आपको 12 अंकों का UAN नंबर जारी होगा। यही नंबर आपका ई-श्रम कार्ड का नंबर है।

e shram card apply online

FAQs – E Shram Card Registration

ई श्रम योजना क्या है?

ई-श्रम योजना श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इस योजना से मजदुर व श्रमिकों को रोजगार में सहायता मिलती है।

श्रमिक कार्ड में क्या क्या लाभ मिलेगा?

वैसे तो ई-श्रम कार्ड के कई लाभ है, जिनमे से कुछ है:
श्रमिकों को भीम सुरक्षा योजना का लाभ मिलेगा।
पंजीकरण होने के बाद 1 वर्ष के लिए प्रीमियम का भुगतान माफ कर दिया जाएगा।

इ श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं?

मोबाइल से अपना ई-श्रम कार्ड कैसे बनाये यह जानने के लिए E Shram Card Apply Online पर जाये।

ई-श्रम पोर्टल रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

ई-श्रम पोर्टल मजदूरों का डेटाबेस है। इस पोर्टल की मदद से सरकार सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को मजदूरों के घर तक सीधे पहुचाती है। रजिस्टर करने के लिए ऊपर दिए गए सभी चरणों का अनुसरण करें।

कौन इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं?

जो नियमित वेतन पर कार्य करते हैं और इन्हें अन्य लाभ जैसे भविष्य निधि (PF) और ESIC आदि मिलता है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं। अगर आप कोई संगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं, तो आप ई-श्रम योजना के लिए पंजीकृत नहीं कर सकते हैं।

हमें आशा है आपको यह पोस्ट “E Shram Card Apply Online: ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन” पसंद आया होगा और योजनाओं के विषय में आपके जानकारी और बढ़ी होगी। किसी भी प्रकार के प्रश्न पूछने के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हम आपके प्रश्नों के उत्तर यथाशीघ्र देने का प्रयत्न करेंगे।

Study Discuss
Logo